कारपोरेट सदस्यता के लिए दरवाजे खोले डीडीसीए : खन्ना
नई दिल्ली, 28 अप्रैल | दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के उपाध्यक्ष सी.के. खन्ना ने संघ की वित्ताय हालत को सुधारने और युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए कारपोरेट घरानों को सदस्यता देने का प्रस्ताव रखा है। खन्ना
नई दिल्ली, 28 अप्रैल | दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के उपाध्यक्ष सी.के. खन्ना ने संघ की वित्ताय हालत को सुधारने और युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए कारपोरेट घरानों को सदस्यता देने का प्रस्ताव रखा है। खन्ना ने गुरुवार को डीडीसीए की कार्यकारी समिति को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने कहा, "मैं डीडीसीए के अनुच्छेद-3 के मुताबिक संघ की कार्यकारी समिति के समक्ष यह प्रस्ताव रखता हूं। हम बड़ी कारपोरेट कंपनियों को एक बार सदस्यता शुल्क के साथ अपना सदस्य बना सकते हैं।"
उन्होंने लिखा है, "सिमित सदस्यता अनुच्छेद के मुताबिक कारपोरेट श्रेणी में होगी और ख्याती प्राप्त कारपोरेट घरानों के लिए चालू रहेगी। कारपोरेट सदस्यों को कुछ अतिरिक्त सुविधाएं दी जाएंगी। अगर कार्यकारी समिति इस प्रस्ताव पर राजी होती है तो हम सदस्यता शुल्क हर कारपोरेट घराने के लिए तीन करोड़ रूपये रख सकते हैं।"
खन्ना ने कारपोरेट घरानों को संघ से मान्यता देकर अपने-अपने क्लब बनाकर हर साल एक टूर्नामेंट के आयोजन का भी सुझाव दिया है।
Agency
Trending