India vs New Zeland 1st ODI Highlights: वडोदरा में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 300 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में विराट कोहली की शानदार पारी और अंत में केएल राहुल की सूझबूझ भरी बल्लेबाजी ने भारत को जीत दिलाई। इस मुकाबले में कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रविवार, 11 जनवरी को वडोदरा में खेला गया। टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत शानदार रही। डेवोन कॉनवे और हेनरी निकोल्स ने पहले विकेट के लिए 130 गेंदों में 117 रन की शतकीय साझेदारी की। निकोल्स ने 69 गेंदों में 62 रन बनाए, जबकि कॉनवे ने 67 गेंदों में 56 रन की पारी खेली।
मध्यक्रम में डेरिल मिचेल ने पारी को आगे बढ़ाते हुए 71 गेंदों में 84 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। इन पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 300 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।