Advertisement
Advertisement
Advertisement

SL vs SA: साउथ अफ्रीका ने दूसरे वनडे में श्रीलंका को 4 विकेट से हराया, ये दो खिलाड़ी बने जीत के हीरो

दाम्बुला, 1 अगस्त (CRICKETNMORE)| गेंदबाजों की कसी गेंदबाजी और बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों की मदद से साउथ अफ्रीका ने मेजबान श्रीलंका को बुधवार को चार विकेट से हराकर पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma August 01, 2018 • 22:48 PM
De Kock, Faf power Proteas to 4-wicket victory against SL in 2nd ODI
De Kock, Faf power Proteas to 4-wicket victory against SL in 2nd ODI (Twitter)
Advertisement


दाम्बुला, 1 अगस्त (CRICKETNMORE)| गेंदबाजों की कसी गेंदबाजी और बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों की मदद से साउथ अफ्रीका ने मेजबान श्रीलंका को बुधवार को चार विकेट से हराकर पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली। श्रीलंका ने यहां रांगिरी दाम्बुला इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 50 ओवर में आठ विकेट पर 244 रन का स्कोर बनाया। साउथ अफ्रीका ने 42.5 ओवर में छह विकेट पर 246 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। देखें पूरा स्कोरकार्ड

साउथ अफ्रीका के लिए सलामी बल्लेबाल क्विंटन डी कॉक ने 78 गेंदों पर 13 चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 87 रन बनाए। 

Trending


कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 41 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 49, हाशिम अमला ने 43 गेंदों पर 43, ज्यां पॉल ड्यूमिनी ने 29 गेंदों पर 32 रन और विलेम मुल्डर ने 31 गेंदों पर नाबाद 19 रन का योगदान दिया। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

श्रीलंका की ओर से अकिला धनंजय ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए। सुरंगा लकमल, कासुन रजीथा और थिसारा परेरा को एक-एक विकेट मिला। 

इससे पहले, मेजबान श्रीलंका ने कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (नाबाद 79) और निरोशन डिकवेला (69) के अर्धशतकों की मदद से निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 244 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया। 

मैथ्यूज ने 111 गेंदों की पारी में छह चौके लगाए। डिकवेला ने 78 गेंदों पर 10 चौके जड़े। थिसारा परेरा ने 19, शेहान जयसूर्या ने 18 और कुसल परेरा ने 12 रन बनाए। 

साउथ अफ्रीका की ओर से एदिले फेहलुकवायो ने 44 रन पर तीन विकेट और लुंगी एनगिदी ने 50 रन पर तीन विकेट लिए। कगिसो रबादा और विलेम मुल्डर को एक-एक विकेट मिला।  


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS