VIDEO : अश्विन की राह पर चल पड़े थे दीपक चाहर, श्रीलंका के खिलाफ करने ही वाले थे 'Mankading'
तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर के नेतृत्व में भारतीय गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने श्रीलंका को यहां आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में 38 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज...
तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर के नेतृत्व में भारतीय गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने श्रीलंका को यहां आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में 38 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में चाहर ने सिर्फ तीन गेंदों में श्रीलंका की जीत की उम्मीदों को खत्म कर दिया था।
जब 16वें ओवर में शिखर धवन ने चाहर को गेंद थमाई तो विकेट लेने से पहले कुछ ऐसा हुआ जिसने फैंस को रविचंद्रन अश्विन की याद दिला दी। दरअसल हुआ ये, जब चाहर ने गेंद थामी, तो श्रीलंका को आखिरी 5 ओवर में 58 रन चाहिए थे। जब उन्होंने पहली गेंद डालने के लिए रनअप लिया, तो अपनी क्रीज के पास पहुंचकर उन्होंने देखा कि असलांका अपनी क्रीज से बाहर निकल रहे थे।
Trending
असलांका को बाहर निकलता देख, चाहर ने अपनी गेंद नहीं डाली और गेंद को स्टंप पर फेंकने का इशारा करते हुए मांकडिंग करने की चेतावनी भी दे दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी तेज़ी से शेयर कर रहे हैं।
— cricfan_msdhoni (@All_aboutsport_) July 25, 2021
वहीं, अगर इस मैच की बात की जाए, तो भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार के 34 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 50 रन के दम पर 20 ओवर में पांच विकेट पर 164 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 18.3 ओवर में 126 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।