Deepak Chahar VIDEO: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के स्टार गेंदबाज़ दीपक चाहर (Deepak Chahar) अब मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का हिस्सा बन चुके हैं। सऊदी अरब के जेद्दा शहर में आयोजित हुए आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) में उनके लिए मुंबई इंडियंस ने 9.25 करोड़ की बोली लगाई और उन्हें अपना बना लिया। ऐसे में अब दीपक चाहर ने खुद ये खुलासा किया है कि आखिर मेगा ऑक्शन में उन्हें सुपर किंग्स ने क्यों नहीं खरीदा। दीपक चाहर ने कहा है कि उन्हें इसका अनुमान हो गया था कि सुपर किंग्स उन्हें नहीं खरीद पाएंगे।
जी हां, दीपक चाहर ने अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी पर दिल खोलकर बात की है। दरअसल, उनका मानना था कि नीमाली के दौरान उनका नाम काफी देरी से ऑक्शन के लिए आया जिस वज़ह से चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें चाहते हुए भी नहीं खरीद पाई। तब तक सुपर किंग्स का पर्स काफी कम हो गया था।
उन्होंने स्पोर्ट्स तक के साथ बात करते हुए दिल खोलकर बात की। वो बोले, 'माही भाई ने मुझे हमेशा से ही सपोर्ट किया है। मैं चाहता था कि सीएसके मुझे खरीद ले, लेकिन नीलामी के दूसरे दिन मेरा नाम काफी देर से आया। तब मुझे लग ही गया था कि अब सीएसके के लिए मुझे खरीदना काफी मुश्किल होगा क्योंकि उनका पर्स काफी कम था। हालांकि इसके बावजूद वो 13 करोड़ के पर्स में मेरे लिए 9 करोड़ तक गए। दूसरी टीमों के पास ज्यादा पर्स था। इसलिए मैं पहले दिन ही माइंड बना चुका था कि इस बार बहुत मुश्किल होगा मेरा सीएसके में जाना। पिछली बार ऑक्शन में मेरा नाम पहले दिन आ गया था तब सीएसके मेरे लिए ऑल आउट गया था।'
When my name came up in auction, CSK had only ₹13 Cr left, but they still bid till ₹9 Cr for me. I'm happy about it.
— (@WorshipDhoni) November 30, 2024
- Deepak Chahar !! pic.twitter.com/XSDoFk0Ez1