Advertisement

'मैंने माइंड बना लिया था', CSK ने क्यों नहीं खरीदा? Deepak Chahar ने टूटे दिल से बता दी वज़ह; देखें VIDEO

Deepak Chahar VIDEO: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के स्टार गेंदबाज़ दीपक चाहर (Deepak Chahar) अब मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का हिस्सा बन चुके हैं। सऊदी अरब के जेद्दा शहर में आयोजित हुए आईपीएल 2025 (IPL...

Advertisement
'मैंने माइंड बना लिया था', CSK ने क्यों नहीं खरीदा? Deepak Chahar ने टूटे दिल से बता दी वज़ह; देखें
'मैंने माइंड बना लिया था', CSK ने क्यों नहीं खरीदा? Deepak Chahar ने टूटे दिल से बता दी वज़ह; देखें (Deepak Chahar)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Dec 01, 2024 • 10:34 AM

Deepak Chahar VIDEO: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के स्टार गेंदबाज़ दीपक चाहर (Deepak Chahar) अब मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का हिस्सा बन चुके हैं। सऊदी अरब के जेद्दा शहर में आयोजित हुए आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) में उनके लिए मुंबई इंडियंस ने 9.25 करोड़ की बोली लगाई और उन्हें अपना बना लिया। ऐसे में अब दीपक चाहर ने खुद ये खुलासा किया है कि आखिर मेगा ऑक्शन में उन्हें सुपर किंग्स ने क्यों नहीं खरीदा। दीपक चाहर ने कहा है कि उन्हें इसका अनुमान हो गया था कि सुपर किंग्स उन्हें नहीं खरीद पाएंगे।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
December 01, 2024 • 10:34 AM

जी हां, दीपक चाहर ने अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी पर दिल खोलकर बात की है। दरअसल, उनका मानना था कि नीमाली के दौरान उनका नाम काफी देरी से ऑक्शन के लिए आया जिस वज़ह से चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें चाहते हुए भी नहीं खरीद पाई। तब तक सुपर किंग्स का पर्स काफी कम हो गया था।

Trending

उन्होंने स्पोर्ट्स तक के साथ बात करते हुए दिल खोलकर बात की। वो बोले, 'माही भाई ने मुझे हमेशा से ही सपोर्ट किया है। मैं चाहता था कि सीएसके मुझे खरीद ले, लेकिन नीलामी के दूसरे दिन मेरा नाम काफी देर से आया। तब मुझे लग ही गया था कि अब सीएसके के लिए मुझे खरीदना काफी मुश्किल होगा क्योंकि उनका पर्स काफी कम था। हालांकि इसके बावजूद वो 13 करोड़ के पर्स में मेरे लिए 9 करोड़ तक गए। दूसरी टीमों के पास ज्यादा पर्स था। इसलिए मैं पहले दिन ही माइंड बना चुका था कि इस बार बहुत मुश्किल होगा मेरा सीएसके में जाना। पिछली बार ऑक्शन में मेरा नाम पहले दिन आ गया था तब सीएसके मेरे लिए ऑल आउट गया था।'

सीएसके के लिए फिर खेलूंगा

दीपक चाहर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से दूर हो गए हैं, लेकिन उन्होंने अभी भी उनके तरफ से खेलने की उम्मीद नहीं छोड़ी है। दीपक चाहर ने सीएसके फैंस से वादा किया है कि वो काफी लंबे समय तक क्रिकेट खेलने वाले हैं और अगर किस्मत से साथ मिला तो वो एक बार फिर सीएसके के लिए जरूर खेलेंगे। इसके अलावा उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी और सीएसके मैनेजमेंट और फैंस को धन्यवाद कहा है। गौरतलब है कि दीपक चाहर ने दिल खोलते हुए ये भी साफ कर दिया है कि वो सीएसके से अलग होकर काफी दुखी हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

एक बार फिर बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने दीपक चाहर को खरीदने के लिए मेगा ऑक्शन के दौरान मुंबई इंडियंस से लंबा संघर्ष किया था। उन्होंने 9 करोड़ तक की बोली लगाई थी, लेकिन छोटा पर्स होने के कारण वो उन्हें चाहकर भी खरीद नहीं पाए। इसके अलावा साल 2022 के ऑक्शन में सुपर किंग्स ने दीपक चाहर को 14 करोड़ देकर अपनी टीम में जोड़ा था।

Advertisement

Advertisement