T20 World Cup: दीपक चाहर या मोहम्मद शमी, कौन है ज्यादा बेहतर ऑप्शन; मिल सकती है बुमराह की जगह
जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं। दोनों ही खिलाड़ी चोटिल हैं।
जसप्रीत बुमराह चोटिल हैं और टी-20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो चुके हैं। ऐसे में अब उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर दीपक चाहर और मोहम्मद शमी का नाम सामने आ रहा है। यह दोनों ही खिलाड़ी स्टैंडबाय प्लेयर्स में से एक हैं। इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने एक जानी मानी वेबसाइट से बातचीत करते हुए जसप्रीत बुमराह की रिप्लेसमेंट पर अपनी राय रखी है। उनका मानना है कि टी-20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में दीपक चाहर को जोड़ा जा सकता है।
वसीम जाफर ने कहा, 'मुझे लगता है कि दीपक चाहर को टीम में जोड़ा जाएगा। लेकिन मैं मोहम्मद शमी के फेवर में रहा हूं। मैंने पहले भी कहा था कि वह जसप्रीत बुमराह की परफेक्ट रिप्लेसमेंट हो सकते हैं क्योंकि वह आपको नई गेंद से विकेट निकालकर दे सकते हैं और डेथ में भी बुरी गेंदबाज़ी नहीं करते। उनके पास गति भी है और डेथ में वह गति गेंदबाज़ के पास होनी भी चाहिए। हमने देखा है कि भुवनेश्वर और अर्शदीप को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। जब वो गति नहीं होती तब बल्लेबाज़ के लिए आसानी हो जाती है।' पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि शमी ने लंबे समय से क्रिकेट नहीं खेला है क्योंकि वह कोविड पॉजिटिव हो गए थे जिस वज़ह से सेलेक्टर्स शायद उन्हें सीधा वर्ल्ड कप टीम में नहीं जोड़ना चाहेंगे।
Trending
उन्होंने बातचीत करते हुए बुमराह को रिप्लेस करने की दौड़ में दीपक चाहर को आगे बताया। वह बोले, 'मुझे लगता है कि दीपक चाहर टीम के साथ जाएंगे। उन्होंने कमाल की गेंदबाज़ी की है। हमे पता है कि वह नई गेंद के साथ बेहतरीन हैं और वह बल्लेबाज़ी से भी टीम के लिए योगदान कर सकते हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी 30 रनों की पारी खेली। आपको 7 और 8 नंबर पर ऐसे खिलाड़ी चाहिए। इसलिए मुझे लगता है कि दीपक चाहर बुमराह की रिप्लेसमेंट हो सकते हैं।'
Also Read: Live Cricket Scorecard
बता दें कि इंडियन टीम को बड़े टूर्नामेंट से पहले एक नहीं बल्कि दो बड़े झटके लगे हैं। जसप्रीत बुमराह के अलावा रविंद्र जडेजा भी चोट के कारण टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं। यही कारण है टीम का बैलेंस काफी बिगड़ चुका है और कप्तान रोहित शर्मा की टेंशन भी काफी बढ़ी गई है। वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच पाकिस्तान के साथ होगा।