Advertisement

VIDEO: 'मानो या ना मानो', लेकिन दीपक हूडा के इस कैच ने बदल दिया था मैच

लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत हासिल कर ली है। इस मैच के आखिरी ओवर में एक बार फिर से फैंस को रोमांच देखने को मिला।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO: 'मानो या ना मानो', लेकिन दीपक हूडा के इस कैच ने बदल दिया था मैच
Cricket Image for VIDEO: 'मानो या ना मानो', लेकिन दीपक हूडा के इस कैच ने बदल दिया था मैच (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Apr 20, 2023 • 02:49 PM

आईपीएल 2023 के 26वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रनों से हराकर टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत हासिल कर ली। इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और पहले 20 ओवरों की समाप्ति पर संजू सैमसन का ये फैसला सही होता दिखा। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर सिर्फ 154 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 144 रन ही बना पाई।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
April 20, 2023 • 02:49 PM

इस मैच में सबसे ज्यादा रन यशस्वी जायसवाल के बल्ले से निकले। उन्होंने  35 गेंद में 4 छक्कों और 2 छक्कों की मदद से 44 रन की पारी खेली। हालांकि, इस रोमांचक मैच में आखिरी ओवर में भी फैंस का भरपूर मनोरंजन हुआ। आखिरी ओवर में लखनऊ के दीपक हूडा ने बाउंड्री पर एक ऐसा कैच पकड़ा जिसने मैच का रुख पूरी तरह से लखनऊ की तरफ मोड़ दिया। अगर दीपक हूडा ये कैच छोड़ देते तो राजस्थान की टीम भी इस मैच में वापसी कर सकती थी।

Trending

दरअसल, राजस्थान को अंतिम ओवर में 19 रन बनाने की जरूरत थी। आवेश खान के हाथ में गेंद थी और पहली गेंद पर चौका लगने के बाद उन्होंने शानदार वापसी करते हुए तीसरी गेंद पर देवदत्त पाडिक्कल को आउट कर दिया। इसके बाद अगली गेंद पर उनके सामने ध्रुव जुरेल स्ट्राइक पर थे और इस चौथी गेंद पर जुरेल ने लॉन्ग ऑन की तरफ एक हवाई शॉट मार दिया जिस तरह से ये शॉट कनेक्ट हुआ था उसे देखकर लगा कि ये आसानी से छक्का हो जाएगा लेकिन बाउंड्री पर खड़े दीपक ने गजब का कैच लपककर राजस्थान की जीत पक्की कर दी।

Also Read: IPL T20 Points Table

इस कैच को पकड़ते वक्त दीपक बॉउंड्री रोप के काफी नजदीक थे और हल्का सा इधर-उधर होने पर उनका पैर रोप पर लग सकता था। लेकिन  उन्होंने गजब का संतुलन दिखाया और इस कैच को पकड़कर ध्रुव जुरेल के होश उड़ा दिए। इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।

Advertisement

Advertisement