Deepti Sharma ने वर्ल्ड कप के पहले मैच में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली पहले भारतीय महिला क्रि (Image Source: Twitter)
India Women vs Sri Lanka Women: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने मंगलवार (30 सितंबर) को श्रीलंका के खिलाफ गुवाहटी में खेले गए आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के ओपनिंग मैच में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से इतिहास रच दिया। दीप्ति ने पहले बल्लेबाजी में 53 गेंदों में 53 रन की पारी खेली, जिसमें तीन चौके जड़े। वहीं फिर गेंदबाजी में कोटे के दस ओवर में 54 रन देकर 3 विकेट लिए।
ऐसा करने वाली पहली भारतीय
दीप्ति पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं जिन्होंने दो बार एक वनडे मैच में पचास या उससे ज्यादा रन और तीन या उससे ज्यादा विकेट विकेट लिए हैं। इससे पहले उन्होंने 2017 में आयरलैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था। उनके अलावा जेमिमाह रोड्रिग्स और शिखा पांडे ने एक-एक बार ऐसा किया है।