148 सालों के क्रिकेट इतिहास में दुनियाभर के कई महान खिलाड़ियों ने अपने खेल से फैंस को मनोरंजित किया, लेकिन क्या आपको पता है कि एक ड्रीम बैटर कैसा होता है? अगर नहीं, तो आज आपको इस सवाल का जवाब मिलने वाले है। गौरतलब है कि इंग्लैंड के महान बल्लेबाज़ जोस बटलर (Jos Buttler) ने खुद इस मुश्किल सवाल का जवाब दिया है।
दरअसल, हाल ही में जोस बटलर ने For The Love Of Cricket नाम के एक यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए ये खुलासा किया कि उनके लिए एक ड्रीम बैटर कैसा होगा। यहां उन्होंने सबसे पहले अपने ड्रीम बैटर का डिफेंस राहुल द्रविड़ की तरफ चुना और फिर कवर ड्राइव के लिए विराट कोहली का नाम किया।
इसके बाद जोस ने कहा कि उनके ड्रीम बैटर का स्विप शॉट सूर्यकुमार यादव की तरफ होगा और एटीट्यूड विव रिचर्ड्स की तरह। इसके अलावा जोस ने अपने ड्रीम बैटर के लिए क्रिस गेल की तरह छक्के मारने की काबिलियत चुनी और सबसे जरूरी बात जब जोस से पूछा गया कि आपका ड्रीम बैटर कुल मिलाकर कैसा होना चाहिए तो उन्होंने बिना एक भी सेंकेड का समय लिए साउथ अफ्रीका के दिग्गज बैटर एबी डी विलियर्स का नाम लिया।
Jos Buttler makes his favourite batter.
— Aakash (@AakashCric) June 13, 2025
Suryakumar Yadav as sweeper and ABD as goat
Levels pic.twitter.com/0F7lQIb2yA