DEL-W vs MUM-W Dream11 Prediction, WPL 2025 Final: मेग लैनिंग या हरमनप्रीत कौर, किसे बनाएं कप्तान? य (DEL-W vs MUM-W Dream11 Prediction, WPL 2025 Final)
Delhi Capitals vs Mumbai Indians Dream11 Prediction, WPL 2025 Eliminator: वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल शनिवार, 15 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 08:00 PM से शुरू होगा।
इस मुकाबले में आप हेली मैथ्यूज को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। ये कैरेबियाई ऑलराउंडर आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स जीता सकती है। गौरतलब है कि वो टूर्नामेंट में अब तक 9 मैच खेलकर 33.77 की औसत और 126.66 की स्ट्राइक रेट से से 304 रन बना चुकीं हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने सीजन में 17 विकेट भी चटकाए हैं। ऐसे में उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप नेट साइवर ब्रंट या जेस जोनासेन का चुनाव कर सकते हो।
DEL-W vs MUM-W: मैच से जुड़ी जानकारी