दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। दिल्ली ने सोमवार को शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को छह विकेट से मात दे लगातार दूसरी बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया। हार के बाद भी बैंगलोर हालांकि प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई है। दिल्ली दूसरे स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ में जाएगी।
बैंगलोर देवदत्त पडिकल (50 रन, 41 गेंद, 5 चौके) की शानदार अर्धशतकीय पारी की मदद से 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 152 रन ही बना पाई। शिखर धवन (54 रन, 41 गेंद, 6 चौके) और अजिंक्य रहाणे (60 रन, 46 गेंदें, 5 चौके, 1 छक्का) की जुझारू पारियों के दम पर दिल्ली ने यह लक्ष्य 19 ओवरों में हासिल कर लिया।
दिल्ली के सामने लक्ष्य तो आसान था, लेकिन जरूरी था कि वह शुरुआत अच्छी करे। हालांकि पृथ्वी शॉ (9) जल्दी आउट हो गए जिसके कारण शुरुआत में उसके ऊपर दबाव आ गया। इस दबाव को हटाया भारत के दो अनुभवी बल्लेबाजों- धवन और रहाणे ने। 10 ओवरों में इन दोनों ने टीम के स्कोर को 81 रनों तक पहुंचा दिया।