इस क्रिकेट टूर्नामेंट में ड्वेन ब्रावो बने दिल्ली फ्रैंचाइजी के कप्तान, टीम में शामिल हैं कई और जबरदस्त खिलाड़ी
वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो दुनिया भर में अलग-अलग क्रिकेट लीग में हिस्सा लेने के लिए मशहूर है। अब हाल ही में अबू धाबी टी-10 लीग में उन्होंने दिल्ली बुल्स(Delhi Bulls) के साथ अपना संयोजन बैठाया है। ब्रावो...
वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो दुनिया भर में अलग-अलग क्रिकेट लीग में हिस्सा लेने के लिए मशहूर है। अब हाल ही में अबू धाबी टी-10 लीग में उन्होंने दिल्ली बुल्स(Delhi Bulls) के साथ अपना संयोजन बैठाया है। ब्रावो ना सिर्फ इस टीम का हिस्सा होंगे बल्कि वह इसकी कप्तानी भी करते हुए दिखाई देंगे।
पहले इस टीम की कमान इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर क्रिकेट के कप्तान इयोन मोर्गन के हाथों में थी लेकिन पिछली साल खराब प्रदर्शन के कारण और लीग स्टेज में सातवें नंबर पर आने के बाद टीम मैनेजमेंट ने यह जरूरी बदलाव किया है।
Trending
पिछले साल इस टीम के कोच स्टीफेन फ्लेमिंग थे लेकिन दिल्ली की इस फ्रैंचाइजी ने अब जिम्बाब्वे के पूर्व बेहतरीन खिलाड़ी एंडी फ्लावर को बतौर कोच नियुक्त किया है।
FLOWER POWER takes over
— Delhi Bulls (@DelhiBullsT10) December 15, 2020
Join us in welcoming our head coach, Andy Flower! #AndyFlower #DilSeDilli #DelhiBulls #DelhiBullsT10 #Coach #Cricket @T10League pic.twitter.com/VCFr5F8t7L
इस खबर की पुष्टि खुद दिल्ली बुल्स के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल द्वारा दी गई है। इस टीम में ब्रावो के अलावा वेस्टइंडीज के ही ऑलराउंडर शेरफेन रदरफोर्ड, तेज गेंदबाज अली खान, अफगानिस्तान के शानदार ऑलराउंडर मोहम्मद नबी तथा कई और बड़े नाम है।
इस टूर्नामेंट की शुरुआत 28 जनवरी साल 2021 से शेख जायेद स्टेडियम में होगा।