दिल्ली कैपिटल्स ने शनिवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन के दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
बीता सीजन दोनों टीमों के लिए बिल्कुल विपरीत परिणाम वाला रहा था। सुपर किंग्स जहां आईपीएल इतिहास में पहली बार प्लेऑफ तक नहीं खेल पाए थे, वहीं दिल्ली की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक के सफर तय किया था। यह अलग बात है कि उसे अपने पहले फाइनल में हार मिली थी।
हमेशा की तरह इस सीजन में चेन्नई की कमान करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के हाथो में है जबकि दिल्ली की कमान ऋषभ पंत के हाथों में है। पंत पहली बार टीम की कमान संभाल रहे हैं, क्योंकि नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल हैं और पूरे सीजन के लिए बाहर हो चुके हैं। धोनी ने कहा कि वह टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करते क्योंकि इस ग्राउंड में लक्ष्य को डिफेंड करना थोड़ा मुश्किल है।