इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में अब तक डेविड वॉर्नर (David Warner) की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। DC अपने शुरुआती 6 मुकाबलों में से पांच मुकाबले हार चुकी है। पॉइंट्स टेबल पर वह सबसे नीचे यानी 10वें पायदान पर है। इसी बीच टीम को एक और बड़ा झटका लगा है, दरअसल टीम के युवा गेंदबाज़ कमलेश नागरकोटी (Kamlesh Nagarkoti) चोटिल होने के कारण पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो चुके हैं।
23 वर्षीय कमलेश नागरकोटी पीठ की चोट से परेशान हैं जिस वजह से अब दिल्ली कैपिटल्स ने उनकी रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। डीसी ने कमलेश की जगह प्रियम गर्ग को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। 22 वर्षीय प्रियम गर्ग आईपीएल ऑक्शन 2023 में 20 लाख के बेस प्राइस पर अनसोल्ड रहे थे, लेकिन अब उनकी किस्मत ने करवट ली है और वह डीसी टीम का हिस्सा बन चुके हैं।
बता दें कि प्रियम गर्ग ने साल 2020 में भारतीय टीम का अंडर 19 वर्ल्ड कप में कप्तान के तौर पर नेतृत्व किया था। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था जिसके बाद बांग्लादेश ने उन्हें आखिरी मैच में हराकर यह खिताब अपने नाम कर लिया था। इस टूर्नामेंट में प्रियम के साथ यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह और रवि बिश्नोई जैसा खिलाड़ी भी मौजूद थे।
ANNOUNCEMENT
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 23, 2023
Former U-19 skipper Priyam Garg will be Kamlesh Nagarkoti's replacement for the TATA IPL 2023.
Welcome to the DC family, Priyam #YehHaiNayiDilli pic.twitter.com/UUHChs9TXw