दिल्ली कैपिटल्स को लगा एक और तगड़ा झटका, इशांत शर्मा भी हुए IPL 2020 से बाहर
पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को तगड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग 2020 से बाहर हो कगए हैं। 7 अक्टूबर को दुबई
पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को तगड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग 2020 से बाहर हो कगए हैं। 7 अक्टूबर को दुबई में हुए दिल्ली कैपिटल्स के ट्रेनिंग सेशन के दौरान गेंदबाजी करते हुए इशांत को बाईं तरफ की पसलियों में दर्द महसूस हुआ था।
इसके बाद रिपोर्ट्स से उनके आंतरिक मासपेशियों में चोट की बात सामनें आई है।
Trending
दिल्ली कैपिटल्स ने एक बयान जारी कर रहा, “ दुर्भाग्यवश इस चोट के काऱण इशांत शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग 2020 से बाहर हो गए हैं। दिल्ली कैपिटल्स में सभी इशांत के जल्दी से ठीक होने की कामना करते हैं।
बता दें कि इस सीजन इशांत सिर्फ एक ही मैच खेल पाए थे। दिल्ली कैपिटल्स की टीम इशांत के लिए रिप्लेसमेंट के लिए आईपीएल गवर्निंग काउंसिल को अनुरोध भेज चुकी है।
इस सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रही दिल्ली चोटिल खिलाड़ियों से झूझ रही है। इससे पहले दिग्गज स्पिनर अमित मिश्रा भी उंगली की चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी हैमस्ट्रिंग में चोट के कारण एक हफ्ते के लिए बाहर हुए हैं।