Kings XI Punjab VS Delhi Capitals (Kings XI Punjab VS Delhi Capitals)
दिल्ली कैपिटल्स ने मंगलवार को यहां दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के 38वें मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। शानदार फॉर्म में चल रही दिल्ली नौ मैचों में सात जीत और दो हार के साथ 14 अंक लेकर अंकतालिका में पहले नंबर पर है। वहीं, पंजाब नौ मैचों में तीन जीत और छह हार के साथ छह अंक लेकर सातवें नंबर पर है।
इस मैच में पिछले कुछ मुकाबलों से टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और शिमरोन हेटमायर दोनों की वापसी हुई है।
दोनों टीमें इस सीजन जब पहली बार एक दूसरे से भिड़ी थी तो दिल्ली ने सुपर ओवर में पंजाब को परास्त किया था।