शिखर धवन के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स ने चुकाई बड़ी कीमत, इन 3 खिलाड़ियों को सनराइजर्स हैदराबाद मे ट्रांसफर किया
5 नवंबर,(CRICKETNMORE)। आईपीएळ 2019 में शिखर धवन दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। फ्रेंचाइजी ने सोमवार ( 5 नवंबर) को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। इससे आईपीएळ 2008 में शिखर ने दिल्ली के
5 नवंबर,(CRICKETNMORE)। आईपीएळ 2019 में शिखर धवन दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। फ्रेंचाइजी ने सोमवार ( 5 नवंबर) को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। इससे आईपीएळ 2008 में शिखर ने दिल्ली के लिए पहली सीजन खेला था।
आईपीएल 2018 की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल कर 5.20 करोड़ रुपए में शिखर धवन को रिटेन किया था। लेकिन खबरें आ रही थी कि वह नीलामी में मिली राशि से खुश नहीं थे जिसके चलते उन्होंने हैदराबाद टीम का साथ छोड़ने का फैसला लिया। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
Trending
हालांकि दिल्ली को शिखर को अपने साथ जोड़ने के लिए अच्छी खासी कीमत चुकाई है। धवन के बदले दिल्ली ने तीन खिलाड़ी शाहबाज नदीम, अभिषेक शर्मा और विजय शंकर को हैदराबाद की टीम को ट्रांसफर किया है।
इसकी जानकरी सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्विटर पर एक प्रैस रिलीज जारी कर दी।
Brace yourselves, for he has returned, where it all began!
— Delhi Daredevils (@DelhiDaredevils) November 5, 2018
Welcome Home, Shikhar Dhawan. #DilDilli #Dhadkega pic.twitter.com/LFGMxs1bEk
We have traded Shikhar Dhawan to Delhi Daredevils for Vijay Shankar, Shahbaz Nadeem and Abhishek Sharma. We thank Shikhar for his contribution to the team over the years and wish him the very best. pic.twitter.com/oEqwJ61yw1
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) November 5, 2018