चेन्नई, 8 जनवरी (CRICKETNMORE)| यहां एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी के मैच में दिल्ली की टीम तमिलनाडु के विशाल स्कोर के सामने अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई। तमिलनाडु ने अपनी पहली पारी में 423 रन बनाए हैं और दूसरे दिन मंगलवार का खेल खत्म होने तक दिल्ली के दो विकेट महज 35 रनों पर ही चटका दिए।
स्टम्प्स तक ध्रूव शौरे पांच गेंदों पर बिना कोई रन बनाए विकेट पर हैं। दिल्ली ने पहला विकेट 35 के कुल स्कोर पर शिवम शर्मा (7) के रूप में खोया। इसी स्कोर पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे दूसरे सलामी बल्लेबाज कुणाल चंदेला (27) रन आउट हो गए।
तमिलनाडु ने दिन की शुरुआत तीन विकेट के नुकसान पर 215 रनों के साथ की थी। मुकुंद का विकेट 281 के कुल स्कोर पर गिरा। उन्होंने 319 गेंदों की पारी में 13 चौके लगाए। उनसे पहले मेजबान टीम विजय शंकर (17) का विकेट खो चुकी थी।