Advertisement
Advertisement
Advertisement

दिल्ली ने राजस्थान के खिलाफ पहली पारी में बनाई बढ़त

विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और उन्मुक्त चंद और के अर्धशतकों की मदद से दिल्ली ने राजस्थान के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप

Advertisement
Virender Sehwag
Virender Sehwag ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 06:59 PM

नई दिल्ली, 22 दिसंबर (हि.स.) । विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और उन्मुक्त चंद और के अर्धशतकों की मदद से दिल्ली ने राजस्थान के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी के मैच में पहली पारी में बढ़त बना ली है। राजस्थान के पहली पारी के 141 रन के जवाब में दिल्ली ने कल के स्कोर एक विकेट पर 10 रन से आगे खेलना शुरू किया। वरूण सूद (8) सस्ते में आउट हो गए। घने कोहरे के कारण मैच लंच के बाद शुरू हुआ लेकिन मेजबान टीम ने आज खेले गए 52 ओवर में तीन विकेट पर 201 रन बना लिये थे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 06:59 PM

उन्मुक्त 87 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि सहवाग ने 64 रन बनाए। दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 128 रन जोड़े। सहवाग ने 90 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाते हुए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 52वां अर्धशतक जड़ा। दोनों ने लंच के बाद 131 रन जोड़े। दिल्ली ने चाय तक दो विकेट पर 141 रन बना लिये थे।

Trending

चाय के बाद सहवाग को शैलेंद्र गेहलोत ने आउट किया। पूल शॉट खेलने के प्रयास में वह मिडविकेट में कैच दे बैठे। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर उन्मुक्त 160 गेंद में 12 चौकों की मदद से 87 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि मिथुन मन्हास ने 34 रन बना लिये हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement