Cricket Image for Denny And Villiers Got A Chance In The England Team For The T20 Series Against Ind (Image Source: Google)
डेनी वॉट और मैडी विलियर्स को भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की महिला टीम में शामिल किया गया है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, डेनी भारत के खिलाफ एकमात्र टेस्ट और तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर रही थीं। इस बीच कैट क्रॉस और लॉरेन विनफिल्ड हिल घरेलू क्रिकेट में शामिल होने की वजह से इस सीरीज से बाहर रहेंगी।
डेनी आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान टी20 और वनडे सीरीज खेली थीं। उन्होंने सभी छह मुकाबले खेले थे और तीन वनडे में सिर्फ 18 रन बनाए थे। टी20 में उन्होंने तीन मैचों में 45 रन बनाए थे और उस सीरीज में उनका सर्वाधिक स्कोर 33 था।
विलियर्स भी आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलने उतरी थीं और उन्होंने तीन मैचों में चार विकेट लिए थे।