Advertisement

टीम इंडिया में जगह ना मिलने से निराश थे शिखर धवन, देश छोड़कर यहां जानें का बनाया था मन

27 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन ने 190 रन की तूफानी पारी खेली। अपनी इस शानदार पारी के बाद शिखर धवन ने खुलासा किया कि अगर उन्हें टेस्ट

Advertisement
शिखर धवन
शिखर धवन ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 27, 2017 • 11:39 AM

27 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन ने 190 रन की तूफानी पारी खेली। अपनी इस शानदार पारी के बाद शिखर धवन ने खुलासा किया कि अगर उन्हें टेस्ट टीम में मौका नहीं मिलता तो वह मेलबर्न में छुट्टियां मना रहे होते। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 27, 2017 • 11:39 AM

बता दें कि धवन श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे। उन्हें चोटिल मुरली विजय की जगह टीम में शामिल किया गया।  

Trending

धवन ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा कि “ टेस्ट टीम के सिलेक्शन के दौरान मैं हॉन्ग कॉन्ग में था। टेस्ट टीम में ना चुने जाने के बाद मैं अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताने मेलबर्न जाने की सोच रहा था। लेकिन हॉन्गकॉन्ग में ही मेरे पास फोन आया और मैं भारत वापस लौटकर टीम के साथ जुड़ गया।   ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS

ये मेरा प्लान था, लेकिन मुझे लगता है किस्मत ने मेरे लिए कुछ और ही प्लान किया था। मैं बहुत खुश हूं और भगवान का शुक्रगुजार हूं।“

उन्होंने आगे बताया गया कि “ मैं टेस्ट टीम में वापसी करने के बाद खुश हूं। मैंने चैंपियंस ट्रॉफी के खेल को टेस्ट में भी जारी रखा है। टेस्ट टीम से बाहर किए जाने के बाद मुझे निराशा हुई थी। मैं टेस्ट टीम में बने रहना चाहता था।”  ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS

Advertisement

TAGS
Advertisement