Advertisement

देवदत्त पड्डिकल ने की महान कुमार संगाकारा की बराबरी, लगातार 4 शतक जड़ने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने

कर्नाटक के युवा ओपनिंग बल्लेबाज देवदत्त पड्डीकल (Devdutt Padikkal) ने सोमवार (8 मार्च) को केरल के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2020-21) के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। 119...

Advertisement
Cricket Image for देवदत्त पड्डिकल ने की महान कुमार संगाकारा की बराबरी, लगातार 4 शतक जड़ने वाले पहले
Cricket Image for देवदत्त पड्डिकल ने की महान कुमार संगाकारा की बराबरी, लगातार 4 शतक जड़ने वाले पहले (Devdutt Padikkal, Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 08, 2021 • 12:42 PM

कर्नाटक के युवा ओपनिंग बल्लेबाज देवदत्त पड्डिकल (Devdutt Padikkal) ने सोमवार (8 मार्च) को केरल के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2020-21) के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। पड्डिकल ने 119 गेंदों में 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 101 रनों की शानदार पारी खेली है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 08, 2021 • 12:42 PM

इस पारी के साथ ही पड्डिकल लिस्ट ए क्रिकेट के इतिहास में लगातार 4 शतक जड़ने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले तीन मुकबलों में भी उन्होंने तीन शतक जड़े थे। पड्डिकल ने उड़ीसा के खिलाफ 152, केरल के खिलाफ नाबाद 126 और रेलवे के खिलाफ नाबाद 145 रनों की पारी खेली थी। 

Trending

इससे पहले लिस्ट ए क्रिकेट में लगातार चार शतक जड़ने का कारनामा कुमार संगाकारा, अलविरो पीटरसन ने किया था। संगाकारा ने 2015 वर्ल्ज कप में लगातार 4 शतक जड़ने का कारनामा किया था।

बता दें कि पड्डिकल ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है, अब तस 6 पारियों में वह 673 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका न्यूनतम स्कोर 52 रन रहा है। 

विजय हजारे ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड मयंक अग्रवाल के नाम है, जिन्होंने 2017-18 के सीजन में 723 रन बनाए थे। अगर कर्नाटक की टीम क्वार्टरफाइनल मुकाबला जीत जाती है तो पड्डिकल के पास यह बड़ा कीर्तिमान अपने नाम करने का मौका होगा। 

Advertisement

Advertisement