कर्नाटक के युवा ओपनिंग बल्लेबाज देवदत्त पड्डिकल (Devdutt Padikkal) ने सोमवार (8 मार्च) को केरल के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2020-21) के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। पड्डिकल ने 119 गेंदों में 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 101 रनों की शानदार पारी खेली है।
इस पारी के साथ ही पड्डिकल लिस्ट ए क्रिकेट के इतिहास में लगातार 4 शतक जड़ने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले तीन मुकबलों में भी उन्होंने तीन शतक जड़े थे। पड्डिकल ने उड़ीसा के खिलाफ 152, केरल के खिलाफ नाबाद 126 और रेलवे के खिलाफ नाबाद 145 रनों की पारी खेली थी।
इससे पहले लिस्ट ए क्रिकेट में लगातार चार शतक जड़ने का कारनामा कुमार संगाकारा, अलविरो पीटरसन ने किया था। संगाकारा ने 2015 वर्ल्ज कप में लगातार 4 शतक जड़ने का कारनामा किया था।
4 consecutive tons in List A cricket
— Sarang Bhalerao (@bhaleraosarang) March 8, 2021
Kumar Sangakkara (World Cup 2015)
Alviro Petersen (Momentum One Day Cup 2015/16)
DEVDUTT PADIKKAL (VIJAY HAZARE TROPHY 2020/21)