Advertisement

23 बॉल में ज़ीरो बनाकर आउट हुए देवदत्त पड्डिकल, नहीं झेल पाए ऑस्ट्रेलिया की तेज़ बॉलिंग

टीम इंडिया में कमबैक कर रहे देवदत्त पड्डिकल ऑस्ट्रेलिया दौरे की पहली पारी में फ्लॉप रहे। उन्होंने 23 गेंदों का सामना किया लेकिन अपना खाता नहीं खोल सके।

Advertisement
23 बॉल में ज़ीरो बनाकर आउट हुए देवदत्त पड्डिकल, नहीं झेल पाए ऑस्ट्रेलिया की तेज़ बॉलिंग
23 बॉल में ज़ीरो बनाकर आउट हुए देवदत्त पड्डिकल, नहीं झेल पाए ऑस्ट्रेलिया की तेज़ बॉलिंग (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Nov 22, 2024 • 09:19 AM

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को गलत साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। भारत ने पहले ही सेशन में टॉप तीन बल्लेबाजों को गंवा दिया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
November 22, 2024 • 09:19 AM

इस मैच के जरिए टीम इंडिया में वापसी करने वाले देवदत्त पड्डिकल भी बुरी तरह से फ्लॉप रहे। पड्डिकल ने आउट होने से पहले 23 गेंदों का सामना किया और बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इन 23 गेंदों के दौरान वो हर गेंद पर संघर्ष करते हुए दिखे और आखिरकार 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर जोश हेजलवुड ने उन्हें आउट कर दिया।

Trending

हेज़लवुड की गेंद पर उनके बल्ले का किनारा लगा और विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने एक आसान सा कैच पकड़कर औपचारिकता को पूरा किया। पड्डिकल के लिए खुद को साबित करने का ये एक शानदार मौका था लेकिन वो बुरी तरह नाकाम रहे। अब उनसे दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद होगी।

इस मैच की बात करें तो पहले मैच की भारत की प्लेइंग इलेवन में रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन हिस्सा नहीं है। इन दोनों की जगह नीतिश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर को प्राथमिकता दी गई है। इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है।

भारत की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड। 

Advertisement

Advertisement