ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को गलत साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। भारत ने पहले ही सेशन में टॉप तीन बल्लेबाजों को गंवा दिया।
इस मैच के जरिए टीम इंडिया में वापसी करने वाले देवदत्त पड्डिकल भी बुरी तरह से फ्लॉप रहे। पड्डिकल ने आउट होने से पहले 23 गेंदों का सामना किया और बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इन 23 गेंदों के दौरान वो हर गेंद पर संघर्ष करते हुए दिखे और आखिरकार 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर जोश हेजलवुड ने उन्हें आउट कर दिया।
हेज़लवुड की गेंद पर उनके बल्ले का किनारा लगा और विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने एक आसान सा कैच पकड़कर औपचारिकता को पूरा किया। पड्डिकल के लिए खुद को साबित करने का ये एक शानदार मौका था लेकिन वो बुरी तरह नाकाम रहे। अब उनसे दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद होगी।