India Squad for Test vs Australia: बांए हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार (21 नंवबर) को अपने आधिकारिक एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। बता दें कि भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाना है।
पडिक्कल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए दो अनौचारिक टेस्ट में इंडिया ए टीम का हिस्सा थे। वह भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में ही रुके थे और उन्होंने पर्थ में बाकी खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस भी की।
पडिक्कल ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे। उन्होंने 4 पारियों में 151 रन बनाए थे, जिसमें मैके में खेले गए पहले मुकाबले की दूसरी पारी में बनाए गए शानदार 88 रन शामिल हैं।