क्या राजस्थान रॉयल्स ने कर दी गलती? देवदत्त पडिक्कल ने Trade होने के बाद ठोक डाला दूसरा तूफानी शतक
भारत में घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) खेली जा रही है जहां कर्नाटक के स्टार बल्लेबाज़ देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने अपना दूसरा शतक ठोक दिया है।
भारत में घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) खेली जा रही है जहां कर्नाटक के स्टार बल्लेबाज़ देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने अपना दूसरा शतक ठोक दिया है। पडिक्कल का बल्ला थमने का नाम नहीं ले रहा है और उन्होंने चंडीगढ़ के खिलाफ भी महज़ 94 गेंदों पर 9 चौके और 5 छक्के की बरसात करके अपना शतक पूरा किया। आपको बता दें कि देवदत्त पडिक्कल का ये प्रदर्शन देखकर कहीं ना कहीं अब राजस्थान रॉयल्स की धड़कने बढ़ गई होंगी।
ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन से पहले राजस्थान रॉयल्स ने देवदत्त पडिक्कल को लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ ट्रेड कर दिया था। आरआर का फैसला जब से सामने आया है तब से ही पडिक्कल की परफॉर्मेंस अलग लेवल पर नजर आई है। वह सुपर जायंट्स का हिस्सा बनकर खुश हैं, लेकिन कहीं ना कहीं विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी से धुंआ उठाकर राजस्थान रॉयल्स के फैसले को गलत साबित किया हे।
Trending
Devdutt Padikkal in Vijay Hazare Trophy 2023:
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 1, 2023
- 71*(35)
- 117(122)
- 70(69)
- 93*(57)
- 114(103)
Padikkal has 8 Hundreds & 11 fifties from 29 innings in List A cricket is just ridiculous. pic.twitter.com/tJ3DFfu0hT
आपको बता दें कि पडिक्कल अब तक विजय हजारे ट्रॉफी 2023-24 में 5 पारी खेल चुके हैं जिसके दौरान उन्होंने 120 की स्ट्राइक रेट से तूफानी बल्लेबाजी करके 456 रन ठोके हैं। खास बात ये भी है कि वह अपनी पांचवीं पारी में फिलहाल नाबाद हैं और अपने खाते में रन जोड़ रहे हैं। अब तक वह 2 शतक और 3 अर्धशतक ठोक चुके हैं जिसे देखकर लखनऊ सुपर जायंट्स को काफी खुशी हो रही होगी।
Also Read: Live Score
ये भी जान लीजिए कि देवदत्त पडिक्कल को राजस्थान रॉयल्स ने पिछले सीजन 7.75 करोड़ की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। पडिक्कल ने पिछले आईपीएल सीजन 11 मैचों में महज 26.10 की औसत से सिर्फ 261 रन जोड़े थे। यही वजह है अब राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें आवेश खान के बदले ट्रेड करने का फैसला किया। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि आगामी सीजन में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।