ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे (Devon Conway) ने बेहतरीन अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। कॉनवे ने 59 गेंदों में 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 99 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही कॉनवे ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
कॉनवे न्यूजीलैंड के पहले और दुनिया के छठे खिलाड़ी बन गए हैं, जिसने टी-20 क्रिकेट में लगातार पांच टी-20 मैचों में अर्धशतक जड़े हैं। कॉनवे ने इससे पहले सुपर स्मैश के लगातार चार मैच में क्रमश: 93*, 91*, 69, 50 रनों की पारी खेली थी।
इससे पहले भारत के वीरेंद्र सहवाग और जिम्बाब्वे के हेमिल्टन मसाकाद्जा ने 2012, पाकिस्तान के कामरान अकमल ने 2017, इंग्लैंड के जोस बटलर ने 2018 और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने 2019 में लगातार पांच मैच में 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने का कारनामा किया था।
What An Unbelievable Innings!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 22, 2021
Latest Cricket News @ https://t.co/pFne6ZJBoJ
.
.#nzvaus #devonconway #newzealandcricket #kiwis pic.twitter.com/KTpCLM7VQl