Cricket Image for 'ओस' ना तोड़ दे करोड़ों फैंस के सपने, बीसीसीआई को याद आ रही है 7 साल पुरानी 'मैजिक (Image Source: Google)
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में अब तक 9 मुकाबले खेले गए हैं और उसमें से 8 मैच बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं। आंकड़े ये बता रहे हैं कि टी-20 वर्ल्ड कप में ओस टीमों की हार का कारण बन रही है और कुछ ऐसा ही भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले के दौरान भी देखा गया था जहां भारतीय गेंदबाज़ दूसरी पारी में पाकिस्तान का एक भी विकेट नहीं ले पाए थे।
ओस ही वो कारण है कि टीमें टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी चुन रही हैं। ऐसे में ओस के कहर के बीच अगर भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 31 अक्तूबर को होने वाले वर्चुअल क्वार्टरफाइनल में टॉस हार जाती है तो फिर से पाकिस्तान वाली कहानी देखने को मिल सकती है। यही कारण है कि बीसीसीआई को 2014 टी-20 वर्ल्ड कप में इस्तेमाल की गई मैज़िक स्प्रे की याद आ रही है।