VIDEO : मुंबई को मिल गया है 'एबी डी विलियर्स', नेट सेशन में दिखी MR 360 की झलकियां
dewald brevis batting like ab de villiers in net session of mumbai indians : मुंबई इंडियंस को उनका एबी डीविलियर्स मिल चुका है।
आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस (MI) की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थी लेकिन अब आईपीएल के 15वें सीज़न में ये टीम नए खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरने वाली है और उन्हीं नए खिलाड़ियों में से एक हैं देवाल्ड ब्रेविस, जिन्हें 'बेबी एबी' के नाम से भी जाना जाता है। ब्रेविस आईपीएल 2022 सीज़न से पहले नेट सेशन में जमकर पसीना बहा रहे हैं और उनकी प्रैक्टिस का वीडियो मुंबई इंडियंस ने अपने यूट्यूब चैनल पर भी शेयर किया है।
ब्रेविस की बल्लेबाजी शैली दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स से काफी मिलती जुलती है और इसका नमूना मुंबई इंडियंस के नेट सेशन के दौरान भी देखने को मिला। मुंबई इंडियंस द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ब्रेविस एबी डी विलियर्स की ही तरह रचनात्मक शॉॉट खेल रहे हैं। इतना ही नहीं उनका फुटवर्क भी बिल्कुल एबी डी विलियर्स की ही तरह नजर आ रहा है।
Trending
इस वीडियो में ब्रेविस को जमीनी शॉट्स के साथ साथ बड़े शॉट्स भी खेलते हुए देखा जा सकता है। उनका स्ट्रोकप्ले देखने के बाद आप भी यही मानेंगे कि वो अपने आदर्श डी विलियर्स की तरह ही 360 डिग्री के खिलाड़ी हैं। ब्रेविस के आ जाने से मुंबई का मिडल ऑर्डर और भी मज़बूत नजर आ रहा है और अब सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर ब्रेविस विरोधी टीमों की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं।
अगर मुंबई के प्लेइंग कॉम्बिनेशन की बात करें तो कई लोग मानते हैं कि युवा तिलक वर्मा शायद MI की शुरुआती XI में नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करेंगे जबकि ब्रेविस भी नंबर तीन पर अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। हालांकि, रोहित शर्मा किस कॉम्बिनेशन के साथ उतरेंगे, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।