Advertisement
Advertisement
Advertisement

3 खिलाड़ी जिन्हें कप्तान ने पूरे सीजन बेंच पर बिठाया, IPL 2023 में नहीं दिये मौके

आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 3 खिलाड़ियों के नाम जो अपनी टीम को अपने दम पर मैच जीता सकते थे, लेकिन उन्हें अपने कप्तान की तरफ से ज्यादा मौके नहीं मिले।

Advertisement
3 खिलाड़ी जिन्हें कप्तान ने पूरे सीजन बेंच पर बिठाया, IPL 2023 में नहीं दिये मौके
3 खिलाड़ी जिन्हें कप्तान ने पूरे सीजन बेंच पर बिठाया, IPL 2023 में नहीं दिये मौके (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 21, 2023 • 03:46 PM

आईपीएल 2023 अपने आखिरी चरण तक पहुंच चुका है। यही वजह है आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 3 खिलाड़ियों के नाम जो अपनी टीम को अपने दम पर मैच जीता सकते थे, लेकिन उन्हें अपने कप्तान की तरफ से ज्यादा मौके नहीं मिले। यह खिलाड़ी टूर्नामेंट में ज्यादातर मौके पर सिर्फ बेंच गर्म करते नज़र आए।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 21, 2023 • 03:46 PM

डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis)

Trending

साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज़ डेवाल्ड ब्रेविस मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं। ब्रेविस को MI ने आईपीएल ऑक्शन 2022 में 3 करोड़ रुपये में खरीदा था जिसके बाद उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को खूब काफी प्रभावित किया।

ब्रेविस ने पिछले साल मुंबई इंडियंस के लिए 7 मैचों में 142.48 की स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए थे, लेकिन इस साल उन्हें मुंबई इंडियंस के डगआउट में सिर्फ बेंच गर्म करता देखा गया। कप्तान रोहित शर्मा ने इस युवा खिलाड़ी को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर भी एक मैच में मौका नहीं दिया।

मिचेल सेंटनर (Mitchell Santner)

न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर मिचेल सेंटनर चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं। यह खिलाड़ी अपने दम पर विपक्षी टीम को घुटने पर लाने का दम रखता है। सेंटनर ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह कारनामा कई बार करके दिखाया है, लेकिन इसके बावजूद सेंटनर को धोनी की तरफ से बहुत ज्यादा मौके नहीं मिले हैं।

पिछले साल सेंटनर ने सुपर किंग्स के लिए सिर्फ 6 मुकाबले खेले थे और इस साल भी वह यहां सिर्फ 3 मैच ही खेल सके। चेन्नई के होम ग्राउंड पर स्पिन गेंदबाज़ों को मदद मिलती है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें मौके नहीं मिले हैं।

उमरान मलिक (Umran Malik)

Also Read: IPL T20 Points Table

23 वर्षीय उमरान मलिक सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा हैं। पिछले सीजन उमरान ने अपनी आग उगलती गेंदों के दम पर हैदराबाद के लिए 14 मैचों में 22 विकेट झटके थे, लेकिन इस साल SRH के कप्तान एडेन मार्कराम ने उमरान को ज्यादा मौके नहीं दिये। आईपीएल 2023 में उमरान ने सनराइजर्स के लीग स्टेज के आखिरी मैच से पहले सिर्फ 7 मुकाबले खेले जिसमें दौरान उन्होंने सिर्फ 17 ओवर किये। ज्यादातर मौके पर वह सिर्फ बेंच गर्म करते नज़र आए।

Advertisement

Advertisement