ICC U-19 World Cup 2022: साउथ अफ्रीका की टीम के लिए अंडर19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले डेवाल्ड ब्रेविस ने पहले क्वार्टफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ 97 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से एक 'No Look SIx' भी देखने को मिला जो इतना शानदार था कि अब उसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
साउथ अफ्रीका की अंडर19 टीम में डेवाल्ड ब्रेविस 'Baby AB' के नाम से मशहूर हैं। दरअसल उन्हें टीम के साथी यही बोलकर पुकारते हैं, इसकी असल वजह ये है कि जब डेवाल्ड ब्रेविस बल्लेबाजी करते हैं तब उनके शॉट और खेलने का अंदाज साउथ अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डी विलियर्स के जैसा नज़र आता है।
इंग्लैंड के खिलाफ क्वार्टफाइनल मैच में भी ब्रेविस ने शानदार 97 रनों की पारी खेली, इसी दौरान उनके बल्ले से मैच के 32 ओवर की पहली बॉल पर जबरदस्त No Look Six देखने को मिला। ये शॉट इतना शानदार था कि लोग सोशल मीडिया पर इसके वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।