वर्ल्ड कप 2023 का सातवां मुकाबला इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है लेकिन इस मैच से पहले ही धर्मशाला के आउटफील्ड को लेकर बवाल शुरू हो गया है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर पहले ही धर्मशाला के आउटफील्ड से नाखुश थे और अब पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने भी इस आउटफील्ड को खतरनाक करार दिया है।
हफीज ने धर्मशाला मैदान के आउटफील्ड पर तो सवाल उठाए ही साथ में उन्होंने मौजूदा 2023 वर्ल्ड कप की खराब योजना और आयोजन को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को लताड़ लगाई है। पाकिस्तान के सेवानिवृत्त क्रिकेटर ने बीसीसीआई पर प्रतियोगिता के लिए ओछी सोच का आरोप लगाया है। एक स्थानीय स्पोर्ट्स शो में बोलते हुए, हफीज ने कहा कि टूर्नामेंट के चार दिनों के भीतर उन्होंने जो देखा उससे वो अधिक निराश नहीं हो सकते।
हफीज ने कहा, "हमने केवल चार दिनों में पूरा वर्ल्ड कप देखा है, अब तक मैंने आयोजकों की ओर से खराब आयोजन और खराब योजना देखी है। इस वर्ल्ड कप का दूसरा सबसे बड़ा मुद्दा फैंस से खराब प्रतिक्रिया है। जब आप एक वैश्विक कार्यक्रम की मेजबानी कर रहे हैं, तो आपको विश्व स्तर पर (बड़े पैमाने पर) निर्णय लेने होंगे। आप छोटी सोच के साथ बड़े निर्णय नहीं ले सकते।"