BREAKING NEWS: धवल कुलकर्णी चोटिल होकर बाहर,ये खिलाड़ी बना मुंबई रणजी टीम का नया कप्तान
4 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। गुजरात के हाथों अपने ही मैदान पर मिली 9 विकेट की करारी हार के बद मुंबई रणजी टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज और कप्तान धवल कुलकर्णी टखने की चोट के कारण...
4 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। गुजरात के हाथों अपने ही मैदान पर मिली 9 विकेट की करारी हार के बद मुंबई रणजी टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज और कप्तान धवल कुलकर्णी टखने की चोट के कारण महाराष्ट्र के खिलाफ होने वाले अगले रणजी मैच से बाहर हो गए हैं। यह मैच 6 दिसंबर से पुणे के गहुंजे स्टेडियम में खेल जाएगा।
कुलकर्णी के बाहर होने की चलते अब मिडल ऑर्डर बल्लेबाज सिद्धेश लाड मुंबई की टीम की कप्तानी करेंगे। नॉकआउट राउंड की रेस में बरकरार रहने के लिए मुंबई को ये मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। मुंबई अभी तीन मैचों में सिर्फ 4 पॉइंट्स के साथ ग्रुप ए में छठे स्थान पर है।
Trending
बल्लेबाज लाड ने मुंबई के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और 55 फर्स्ट क्लास मैचों में 43.39 की औसत से 3211 रन बनाए हैं, जिसमें 21 अर्धशतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं।
कुलकर्णी की जगह शिवम मल्होत्रा को टीम में शामिल किया गया है। वहीं चोटिल तुषार देशपांडे की जगह मिनद मांजरेकर को टीम में मौका मिला है।
मुंबई टीम: सिद्धेश लाड (कप्तान), आदित्य तारे, सूर्य कुमार यादव, जय बिस्ता, शिवम दुबे, शिवम मल्होत्रा, एकनाथ केरकर, अरमान जाफर, करश कोठारी, आकाश पार्कर, शुभम रंजाने, ध्रुमल मटका, रॉयस्टन डायस, मिनाद मांजरेकर।