Ricky Ponting and MS Dhoni (Google Search)
लाहौर, 30 जुलाई| पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने महेंद्र सिंह धोनी को रिकी पोंटिंग से बेहतर कप्तान बताया है। अफरीदी ने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों से बात करते हुए यह बात कही। प्रशंसक ने अफरीदी से पूछा, "बेहतर कप्तान कौन, धोनी या पोटिंग?
अफरीदी ने कहा, "मैं धोनी को पोंटिंग से बेहतर मानता हूं क्योंकि उन्होंने एक नई टीम जो युवाओं से भरी थी, उसे बनाया।"
धोनी को क्रिकेट इतिहास के महान कप्तानों में गिना जाता है। इसी तरह पोटिग की भी सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में गिनती होती है।