Advertisement

धोनी उन खिलाड़ियों को पसंद करते हैं जो तीनों विभागों में अच्छे हो : दीपक चाहर

चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने कहा है कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उन खिलाड़ियों को पसंद करते हैं जो खेल के तीनों विभागों में अपना योगदान दे सके, खासकर खेल के सबसे छोटे प्रारूप टी-20 में।

Advertisement
Dhoni and Deepak Chahar
Dhoni and Deepak Chahar (Dhoni and Deepak Chahar)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Sep 21, 2020 • 03:15 PM

चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने कहा है कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उन खिलाड़ियों को पसंद करते हैं जो खेल के तीनों विभागों में अपना योगदान दे सके, खासकर खेल के सबसे छोटे प्रारूप टी-20 में। चेन्नई ने आईपीएल-13 के पहले मैच में मौजूदा चैंपियन  मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हराया था।

Shubham Shah
By Shubham Shah
September 21, 2020 • 03:15 PM

चाहर ने भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा के शो आकाशवाणी पर कहा, "धोनी उन खिलाड़ियों को प्राथमिकता देते हैं जो तीनों विभागों में अच्छा खेलते हैं। वह उन खिलाड़ियों को पसंद करते हैं जो बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में अपना योगदान दे सके। गेंदबाज का बुरा दिन हो सकता है लेकिन एक शानदार कैच लेकर या चौका-छक्का मार कर मैच जिता कर चीजों को बदल सकता है।"

Trending

उन्होंने कहा, "अगर आप हमारी टीम को देखेंगे तो हमारे पास काफी खिलाड़ी हैं जो सभी विभागों में अच्छे है। टी-20 ऐसा प्रारूप है जहां आपको सब कुछ करने की जरूरत होती है। आईपीएल में कई ऐसी टीमें हैं जिनकी बल्लेबाजी काफी मजबूत है या उनका गेंदबाजी आक्रमण काफी अच्छा है, लेकिन वो कुछ खिलाडियों पर निर्भर रहती हैं। अगर वो अच्छा करते हैं तो टीम जीतेगी और नहीं करते हैं तो टीम संघर्ष करेगी।"

आपकों बता दें की चेन्नई सुपर किंग्स का दूसरा मुकाबला 22 सितंबर को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शारजाह के मैदान पर खेला जाएगा।

Advertisement

Advertisement