इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे IPL 2025 के 30वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने एक बार फिर दिखा दिया कि उम्र उनके विकेटकीपिंग रिफ्लेक्स पर असर नहीं डाल सकती। लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज़ आयुष बदोनी को धोनी ने शानदार स्टंपिंग के जरिए पवेलियन भेजा और इसी के साथ IPL में अपने 200 डिसमिसल पूरे किए।
आयुष बदोनी की किस्मत शुरुआत में साथ देती दिखी। पहले पथिराना की नो बॉल पर आउट होकर बच गए, फिर जडेजा के खिलाफ एक नज़दीकी LBW कॉल में भी थर्ड अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दिया। लेकिन चौदहवें ओवर में जडेजा की तेज़ और बाहर जाती गेंद पर जब बदोनी चूके, तो धोनी ने बिना मौका गंवाए गिल्लियां उड़ा दीं।
अंपायर ने दोबारा जांच की, यह देखने के लिए कि क्या बदोनी के ग्लव्स स्टंप के आगे तो नहीं थे। रिप्ले में साफ दिखा कि धोनी ने पूरी सफाई से बल्लेबाज़ को स्टंप किया है। इसके साथ ही धोनी IPL इतिहास में 200 विकेट डिसमिस करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।