Advertisement
Advertisement
Advertisement

डेथ ओवर में गेंदबाजी में सुधार चाहते हैं धोनी

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने तेज गेंदबाजों से ‘डेथ ओवरों’ में गेंदबाजी के अपने

Advertisement
Mahendra Singh Dhoni
Mahendra Singh Dhoni ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 08, 2015 • 12:12 AM

नई दिल्ली, 06 सितम्बर (हि.स.) । भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने तेज गेंदबाजों से ‘डेथ ओवरों’ में गेंदबाजी के अपने कौशल में सुधार करने के लिए कहा है। भारतीय टीम को पांचवें और अंतिम एकदिवसीय मैच में कल यहां इंग्लैंड के हाथों 41 रन की हार का सामना करना पड़ा लेकिन टीम इंडिया पांच मैचों की श्रृंखला 3-1 से जीतने में सफल रही।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 08, 2015 • 12:12 AM

धोनी ने कहा कि मैं डेथ ओवर में गेंदबाजी में सुधार करना चाहूंगा क्योंकि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के हालात बिलकुल अलग होंगे। हमें न्यूजीलैंड में काफी मैच नहीं खेलने लेकिन वहां के मैदान काफी बड़े नहीं हैं। इसलिए हम 40 ओवर के बाद स्पिनरों का काफी इस्तेमाल नहीं कर सकते और इससे कुछ हद तक तेज गेंदबाजों पर अतिरिक्त दबाव पड़ेगा क्योंकि उन्हें अधिक जिम्मेदारी लेनी होगी। भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ स्वदेश में पांच मैचों की वनडे श्रृंखला खेलना है जबकि उसके बाद जनवरी में ऑस्ट्रेलिया में त्रिकोणीय श्रृंखला में भी हिस्सा लेना है जिसकी तीसरी टीम इंग्लैंड होगी।

Trending

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement