आईसीसी यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने 27 दिसंबर को ICC के इस दशक की सभी अवॉर्ड की घोषणा की। इस दौरान जब उन्होंने इस दशक की पुरुष टी-20 इंटरनेशनल टीम का ऐलान किया है जिसका कप्तान उन्होंने भारत के महेंद्र सिंह धोनी को चुना है।
इसी प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा, क्रिस गेल, एरॉन फिंच, विराट कोहली, एबी डी विलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, महेंद्र सिंह धोनी(कप्तान व विकेटकीपर), कीरोन पोलार्ड, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा का नाम शामिल है।
हालांकि भारत के मशहूर कमेंटेटर व पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने इस प्लेइंग इलेवन को लेकर एक मजेदार बयान दिया है। आकाश चोपड़ा ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर एक फैन का द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब बेहद ही शानदार तरीके से दिया है। फैन ने कहा की "धोनी कप्तान बन गए है, ठीक है आकाश चोपड़ा।"
Dhoni will refuse to lead a team with only 3 proper bowlers. https://t.co/vbNpgIY63s
— Aakash Chopra (@cricketaakash) December 27, 2020