रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गिनती दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों के साथ-साथ बेहतरीन कप्तानों में भी जाती है। रोहित ने हाल ही में अपनी कप्तानी में भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 जितवाया था। रोहित की तरफ दुनिया भर में होती रहती है और अब इस लिस्ट में ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने रोहित को गोट (GOAT) बताया है।
जुरेल ने कहा कि, "जब टीवी पर देखते थे तो बहुत समय लगता था लेकिन जब सामने कहा तो पता चला कि जिस गेंद पर हम स्ट्रगल कर रहे हैं, वो आराम से कहता है कि पिक अप कर रहे हैं। पुल शॉट तो फेमस है हे भैया का। वह गोट है।"
जुरेल ने अब कप्तान रोहित के साथ अपनी पहली बातचीत को याद किया जो ट्रेनिंग सेशन के दौरान हुई थी। उन्होंने कहा कि, "कई बार रोहित भैया से नजरें मिलीं, लेकिन मैं उनसे बात करने की हिम्मत नहीं जुटा सका। फिर उसने यूं ही मुझे आवाज दी, 'इधर आ!'। फिर उन्होंने कहा, 'क्या हो गया? सब बढ़िया? तेरे में दम है इसलिए तू आया है, तेरे में पोटेंशियल है। आराम से रह, बिंदास। पहली गेंद पर छक्का मारना है, मार बस 100 प्रतिशत पक्का होके मारियो।"