कटक में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टी20 में हार्दिक पांड्या ने धमाकेदार वापसी करते हुए 28 गेंदों में नाबाद 59 रन जड़ दिए। लेकिन अब इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें हार्दिक के क्रीज़ पर जाने से पहले शुभमन गिल उन्हें कुछ समझाते नजर आ रहे हैं।
एशिया कप 2025 के दौरान चोटिल होने के बाद हार्दिक पांड्या ने करीब दो महीने बाद टीम इंडिया में जोरदार वापसी की। मंगलावर (9 दिसंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में हार्दिक ने आते ही मैच बदल दिया। नंबर 6 पर उतरकर हार्दिक ने सिर्फ 28 गेंदों में नाबाद 59 रन ठोक दिए, जिसमें 6 चौके और 4 शानदार छक्के शामिल थे।
लेकिन इस शानदार पारी की चर्चाओं के बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें डगआउट में हार्दिक गिल के पास खड़े हैं और गिल उन्हें बड़े फोकस के साथ कुछ बताते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए एक यूज़र ने लिखा है, "कल हार्दिक पांड्या ने जो ताबड़तोड़ पारी खेली, उसकी असली वजह यही है… पर्दे के पीछे शुभमन गिल उन्हें एग्रेसिव क्रिकेट खेलने की टिप्स दे रहे थे!"