दिमुथ करुणारत्ने ने 12 साल में जड़ा अपना पहला शतक, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने (Image Source: Google)
श्रीलंका के ओपनिंग बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) ने रविवार (25 मई) को आयरलैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स 2023 के मुकाबले में शतक जड़क इतिहार रच दिया। करुणारत्ने ने 103 गेंदों में 8 चौकों की मदद सै 103 रन की पारी खेली। 2011 में डेब्यू करने वाले करुणारत्ने का यह पहला वनडे शतक है। इस शतकीय पारी के साथ उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड बना दिए।
ऐसा करने वाले पांचवें श्रीलंकाई
करुणारत्ने श्रीलंका के पांचवें खिलाड़ी हैं, जिन्होंने लगातार 5 वनडे पारियों में 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है। अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज से वनडे टीम में वापसी करने वाले करुणारत्ने का यह लगातार पांचवां 50 प्लस स्कोर है। इससे पहले सनथ जयसूर्या (1997), तिलकरत्ने दिलशान (2013), कुमार संगाकारा (2014) और दिनेश चांदीमल (2016) ने यह कारनामा किया था।