भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले का अंत कुछ इस अंदाज में हुआ, जिसने 2011 वर्ल्ड कप फाइनल की याद दिला दी। विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश बाना (Dinesh Bana) ने इस मुकाबले में छक्का जड़कर जीत दिलाई। इस छक्के को बाना ने उसी लॉन्ग ऑन एरिया की तरफ जड़ा, जहां पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी ने 2011 के वर्ल्ड कप फाइनल में जड़ा था और भारत को वर्ल्ड कप जिताया था।
बाना ने 5 गेंदों में 13 रन की पारी खेली, जब बल्लेबाजी करने आए तब भारत को जीत के लिए 22 गेंदों में 14 रनों की दरकार थी। पहली तीन गेंद पर उन्होंने सिर्फ एक रन बनाया और फिर 48वें ओवर में जेम्स सेल्स के खिलाफ लगातार दो गेंदों पर दो छक्के जड़कर बारत को जीत दिलाई।
बता दें कि बाना से इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 4 गेंदों में ताबड़तोड़ 20 रन बनाए थे।
MS Dhoni - Dinesh Bana !!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 5, 2022
.
.#Cricket #U19WorldCup #U19CWC #IndianCricket #TeamIndia #MSDhoni #DineshBana pic.twitter.com/Dl2cozjL1V