VIDEO: धोनी के अंदाज में Dinesh Bana ने छक्का जड़कर टीम इंडिया को जिताया, आई 2011 वर्ल्ड कप की याद
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले का अंत कुछ इस अंदाज में हुआ, जिसने 2011 वर्ल्ड कप फाइनल की याद दिला दी। विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश बाना (Dinesh Bana) ने इस मुकाबले
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले का अंत कुछ इस अंदाज में हुआ, जिसने 2011 वर्ल्ड कप फाइनल की याद दिला दी। विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश बाना (Dinesh Bana) ने इस मुकाबले में छक्का जड़कर जीत दिलाई। इस छक्के को बाना ने उसी लॉन्ग ऑन एरिया की तरफ जड़ा, जहां पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी ने 2011 के वर्ल्ड कप फाइनल में जड़ा था और भारत को वर्ल्ड कप जिताया था।
बाना ने 5 गेंदों में 13 रन की पारी खेली, जब बल्लेबाजी करने आए तब भारत को जीत के लिए 22 गेंदों में 14 रनों की दरकार थी। पहली तीन गेंद पर उन्होंने सिर्फ एक रन बनाया और फिर 48वें ओवर में जेम्स सेल्स के खिलाफ लगातार दो गेंदों पर दो छक्के जड़कर बारत को जीत दिलाई।
Trending
बता दें कि बाना से इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 4 गेंदों में ताबड़तोड़ 20 रन बनाए थे।
MS Dhoni - Dinesh Bana !!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 5, 2022
.
.#Cricket #U19WorldCup #U19CWC #IndianCricket #TeamIndia #MSDhoni #DineshBana pic.twitter.com/Dl2cozjL1V
यश धुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर पांचवीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता। धुल से पहले मोहम्मद कैफ (2000), विराट कोहली (2008), उनमुक्त चंद (2012), पृथ्वी शॉ (2018) की कप्तानी में भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था।
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड 44.5 ओवरों में 189 रनों पर ढेर हो गई। इसके जवाब में भारत ने 47.4 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। जिसमें बावा को उनके ऑलराउंड खेल के मैन ऑफ द मैच चुना
Winning moment
— Crayys (@Crayonicsque_) February 5, 2022
Congratulations team India #U19CWC #U19CWC2022 #dineshbana pic.twitter.com/bJGaGSNWsi