Dinesh Karthik grateful to find himself on AMUL’s ad ()
21 मार्च, (CRICKETNMORE)। बांग्लादेश के खिलाफ निदास ट्रॉफी के फाइनल मैच में आखिरी गेंद पर छक्का मारकर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने करोड़ो भारतीयों का दिल जीत लिया है। सुर्खियों से लेकर सोशल मीडिया हर जगह कार्तिक छाए हुए हैं।
इस मुकाबले में खेली गई इस एतेहासिक पारी के बाद अमूल बटर ने उन्हें अपने एड में जगह दी है। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
कार्तिक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है इसमें अमूल गर्ल और दिनेश कार्तिक दिखाई दे रहे हैं। इस एड की पंच लाइन है ‘दिनेश कर-अटैक’ बिग हिट।
दिनेश कार्तिक ने इस एड की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि इस एड में आना मेरे बचपन का सपना था। वह बेहद खुश और आभारी हैं।