215.79 का स्ट्राइक रेट 4 चौके 2 छक्के, 19 गेंदों तक DK द्वारा मचाई गई तबाही का पूरा मंजर
दिनेश कार्तिक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में नाबाद 41 रनों की पारी खेली थी। इस शानदार प्रदर्शन के लिए दिनेश कार्तिक को मैन ऑफ द मैच चुना गया था।
IND vs WI: टीम इंडिया का स्कोर था 5 विकेट के नुकसान पर 127 रन। नंबर 7 पर बैटिंग करने आए दिनेश कार्तिक उर्फ डीके और इसके बाद जो हुआ उसने निर्धारित 20 ओवरों के अंत तक भारत का स्कोर 190/6 तक पहुंचा दिया। दिनेश कार्तिक ने सातवें विकेट के लिए रविचंद्रन अश्विन के साथ अहम साझेदारी की और भारत के जीत की नींव रखी।
ये दिनेश कार्तिक की पारी थी जिसने खेल को पूरी तरह से वेस्टइंडीज से दूर कर दिया। एक वक्त ऐसा था जब लग रहा था कि भारत 160-170 के आसपास के स्कोर तक ही सीमित हो जएगा तो दिनेश कार्तिक की दस्तक ने उन्हें 190 के पहाड़ तक पहुंचवा दिया। दिनेश कार्तिक ने 19 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 41 रन बनाए।
Trending
यह भी पढ़ें:
DK के साथ सेल्फी लेना चाहता था फैन, बिना बुलाए पहुंचे अश्विन ने जीता दिल |
इस शानदार प्रदर्शन के लिए दिनेश कार्तिक को 'प्लेयर ऑफ द मैच' से सम्मानित किया गया। लाइव स्ट्रीमिंग ब्रॉडकास्टर्स फैनकोड ने दिनेश कार्तिक की पारी के इस मुख्य आकर्षण को कैप्चर किया और सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर किया। मालूम हो कि इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के बाद से दिनेश कार्तिक छाए हुए हैं।
.@DineshKarthik's knock pushed India's total to a massive 190. His batting was an absolute treat to witness!
— FanCode (@FanCode) July 29, 2022
Watch all the action from the India tour of West Indies LIVE, only on #FanCode https://t.co/RCdQk12YsM@BCCI @windiescricket #WIvIND #INDvsWIonFanCode #INDvsWI pic.twitter.com/nya2zlE98o
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा T20 मैच 1 अगस्त को खेला जाएगा। इससे पहले वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज टीम को 3-0 से शिक्सत दी थी। वहीं अगर दिनेश कार्तिक की बात करें तो जिस हिसाब से डीके क्रिकेट खेल रहे हैं वो उनकी टी-20 विश्वकप में दावेदारी पुख्ता कर रहा है।