Cricket Image for Dinesh Karthik scintillating knock against West Indies watch video West Indies vs (Dinesh Karthik (Image Source: Google))
IND vs WI: टीम इंडिया का स्कोर था 5 विकेट के नुकसान पर 127 रन। नंबर 7 पर बैटिंग करने आए दिनेश कार्तिक उर्फ डीके और इसके बाद जो हुआ उसने निर्धारित 20 ओवरों के अंत तक भारत का स्कोर 190/6 तक पहुंचा दिया। दिनेश कार्तिक ने सातवें विकेट के लिए रविचंद्रन अश्विन के साथ अहम साझेदारी की और भारत के जीत की नींव रखी।
ये दिनेश कार्तिक की पारी थी जिसने खेल को पूरी तरह से वेस्टइंडीज से दूर कर दिया। एक वक्त ऐसा था जब लग रहा था कि भारत 160-170 के आसपास के स्कोर तक ही सीमित हो जएगा तो दिनेश कार्तिक की दस्तक ने उन्हें 190 के पहाड़ तक पहुंचवा दिया। दिनेश कार्तिक ने 19 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 41 रन बनाए।
यह भी पढ़ें:
| DK के साथ सेल्फी लेना चाहता था फैन, बिना बुलाए पहुंचे अश्विन ने जीता दिल |