Cricket Image for BIRTHDAY SPECIAL: 'राजकोट की चट्टान को जन्मदिन मुबारक', कार्तिक ने पुजारा को लेकर (Cheteshwar Pujara and Dinesh Karthik)
भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगातार दो बार जीत दिलवाने में अहम भूमिका निभाने वाले स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा आज (25 जनवरी) को अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस स्टार बल्लेबाज को हर शख्स इस खास दिन पर बधाई दे रहा है। इसी कड़ी में कोलकाता नाइट राईडर्स के पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक ने भी पुजारा को खास अंदाज में बधाई दी है।
दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2020 सीजन के मध्य में ही कोलकाता नाउट राईडर्स की कप्तानी छोड़कर सबको हैरपान कर दिया था और उनके बाद इयोन मॉर्गन ने टीम की कमान संभाली थी।
कार्तिक ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, ‘राजकोट की चट्टान को जन्मदिन की शुभकामनाएं!’