ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार (20 अक्टूबर) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 18वें मुकाबले में पाकिस्तान को 62 रनों से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया की चार मैच में ये दूसरी जीत है जबकि पाकिस्तान की इतने ही मुकाबलों में ये दूसरी हार है। 368 रनों के विशाल स्कोर के जवाब में पाकिस्तान की टीम 45.3 ओवरों मे 305 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
इस मैच में हार के बाद कप्तान बाबर आज़म और पाकिस्तानी टीम की काफी आलोचना हो रही है लेकिन मैच के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने ऐसा बयान दे दिया कि सारा फोकस उनकी तरफ शिफ्ट हो गया। वकार के इस बयान को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया जा रहा है।
दरअसल, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के मैच के बाद वकार ने पोस्ट मैच शो पर ये कह दिया कि उन्हें सिर्फ पाकिस्तानी ना कहा जाए क्योंकि वो आधे ऑस्ट्रेलियाई भी हैं।वकार ने ये बयान एरोन फिंच और शेन वॉटसन से बात करते हुए कही। फिंच और वॉटसन अपनी टीम की जीत से काफी खुश थे लेकिन तभी वकार ने कहा, “मैं आधा ऑस्ट्रेलियाई हूं, मुझे सिर्फ पाकिस्तानी मत कहो।”
#AUSvPAK #Australia #WorldCup2023 #CWC23 #Pakistan pic.twitter.com/U2BN9OBNb3
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 21, 2023