DPL 2021: बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने एक बार फिर अपनी हरकत की वजह से क्रिकेट जैसे जेंटलमैन गेम की छवि को खराब करने का काम किया है। ढाका प्रीमियर लीग (डीपीएल) 2021 में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब और अभानी लिमिटेड के बीच खेले जा रहे मुकाबले में शाकिब ने गुस्से में आकर मैदान पर अपना आपा खो दिया है।
शाकिब अल हसन ने अपने पहले ही ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए मुशफिकुर रहीम को चकमा दे दिया। मुशफिकुर रहीम शाकिब की गेंद को खेलने से पूरी तरह से चूक गए और गेंद उनके पैड से टकरा गई। जिसके बाद शाकिब अल हसन ने तेजी से अपील की लेकिन ऑनफील्ड अंपायर ने शाकिब की अपील को ठुकरा दिया।
मुशफिकुर रहीम को नॉटआउट दिए जाने से शाकिब अल हसन इतने ज्यादा नाराज हो गए कि बीच मैदान उन्होंने अपना आपा खो दिया। शाकिब अल हसन गुस्से से अंपायर की ओर ऐसे दौड़े जैसे वो उन्हें मारने जा रहे हों। इसके बाद शाकिब ने तेजी से विकेट पर लात मारी और अंपयार को डराने की भी कोशिश की।