Advertisement

दलीप ट्राफी फाइनल : सैंट्रल जोन ने साउथ जोन को 9 रन से हराया

पीयूष चावला की अगुआई में सैंट्रल जोन के स्पिनरों ने फिरोजशाह कोटला की स्पिन की अनुकूल पिच

Advertisement
Piyush Chawla
Piyush Chawla ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 28, 2015 • 12:35 AM

नई दिल्ली,02 नवंबर (हि.स.) । पीयूष चावला की अगुआई में सैंट्रल जोन के स्पिनरों ने फिरोजशाह कोटला की स्पिन की अनुकूल पिच पर फिरकी का जादू चलाते हुए दलीप ट्राफी के रोमांचक फाइनल में अपनी टीम को साउथ जोन पर नौ रन की जीत दिला दी। सैंट्रल जोन के 301 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण को अंतिम दिन 117 रन की दरकार थी जबकि उसके नौ विकेट शेष थे लेकिन स्पिन की अनुकूल पिच पर साउथ जोन ने 39 रन पर सात विकेट गंवाते हुए खिताब जीतने का मौका भी गंवा दिया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 28, 2015 • 12:35 AM

साउथ जोन एक समय तीन विकेट पर 252 रन बनाकर अच्छी स्थिति में था लेकिन इसके बाद बड़े नाटकीय ढंग से पूरी टीम 88.4 ओवर में 291 रन पर ढेर हो गई। चावला (83 रन पर तीन विकेट), अली मुर्तजा (59 रन पर तीन विकेट) और जलज सक्सेना (45 रन पर दो विकेट) की स्पिन तिकड़ी ने सैंट्रल जोन की जीत में अहम भूमिका निभाई लेकिन साउथ जोन के पतन की शुरूआत सुबह तेज गेंदबाज पंकज सिंह (45 रन पर दो विकेट) ने की। दक्षिण ने खेल के 13 सत्र में से 10 में दबदबा बनाया लेकिन सैंट्रल जोन जिन तीन सत्र में हावी रहा उसने मैच का नक्शा ही बदल दिया। केएल राहुल (185 और 130) के दोनों पारियों में शानदार शतक के बावजूद साउथ जोन को हार का सामना करना पड़ा। फिरोजशाह कोटला पर मैच के पांचवें और अंतिम दिन बल्ले और गेंद के बीच रोमांचक संघर्ष देखने को मिला।

Trending

हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement