आईपीएल 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवीं बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीत लिया। आईपीएल ट्रॉफी पांचवीं बार जीतने का मतलब ये भी है कि अब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने सबसे ज्यादा बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने के मामले में मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली है। चेन्नई के पांचवीं बार ट्रॉफी जीतने के बाद सीएसके के बॉलिंग कोच ड्वेन ब्रावो काफी खुश हैं और यही कारण है कि वो मुंबई के बल्लेबाजी कोच और अपने साथी कीरोन पोलार्ड के साथ मस्ती करते भी दिखे।
ब्रावो ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि ब्रावो के साथ कार में पोलार्ड भी बैठे हुए हैं और ये दोनों खिलाड़ी इस बात को लेकर बहस कर रहे हैं कि आईपीएल की सबसे सफल टीम चेन्नई है या मुंबई। इस वीडियो में दोनों ही पूर्व खिलाड़ी हार मानते नहीं दिखे और तभी ब्रावो ने इस बहस को निपटाने के लिए फैंस की मदद भी मांग ली।
वीडियो में, पोलार्ड ने ब्रावो से ये पूछकर मजाक शुरू किया कि आईपीएल में 5 खिताब जीतकर कैसा लगा? पोलार्ड ने ये भी कहा कि उनकी टीम (मुंबई इंडियंस) पहले से ही 5 बार की आईपीएल चैंपियन है, जबकि चेन्नई की टीम अभी उस लीग में शामिल हुई है। ब्रावो ने कहा कि पोलार्ड ने एक खिलाड़ी के रूप में अपने सभी खिताब जीते हैं, जबकि उन्होंने केवल एक कोच के रूप में ही नहीं बल्कि एक खिलाड़ी के रूप में भी इस भावना का अनुभव किया है।