ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने टी-20 क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। द हंड्रेड मेन्स टूर्नामेंट में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की ओर से खेल रहे 38 वर्षीय ब्रावो ने गुरुवार को ओवलइनविंसिबल्स के खिलाफ खेलते हुए यह अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की।इस मुकाबले से पहले ब्रावो के नाम 545 मैचों में 598 टी-20 विकेट थे। इनविंसिबल्स के खिलाफ मैच में, ब्रावो ने 29 रन देकर दो विकेट झटक लिए।
उनका 599वां विकेट दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रिले रोसौव का था, जबकि सैम कुरन को ब्रावो ने बोल्ड कर टी-20 क्रिकेट में उनका 600वां विकेट पूरा किया।
अपने करियर में कुल मिलाकर, ब्रावो ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वेस्टइंडीज के लिए 91 मैचों में 78 विकेट, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 161 मैचों में 183 विकेट लिए हैं, जिनमें से 154 चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करते हुए आए हैं। वहीं अन्य टी-20 मैचों 261 विकेट चटकाए हैं।