Dwayne Bravo engages in hilarious banter with Kieron Pollard over his son's birthday (Image Source: Google)
वेस्टइंडीज के खिलाड़ी हंसी-मजाक और अपने मस्तमौला अंदाज के लिए जाने जाते हैं। एक बार फिर कुछ ऐसा ही देखने को मिला वहां के दो बड़े ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो के बीच हुई एक मजेदार बातचीत में।
ब्रावो अपने बेटे का जन्मदिन मना रहे थे और इस अवसर पर उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे को बधाई देते हुए लिखा,"आज तुम्हारा दिन है। मेरा पहला बेटा जूनियर ड्वेन ब्रावो पापा आपको बहुत प्यार करते हैं और प्यार करते हैं। आशा करता हूं कि आज का तुम्हारा दिन बेहद शानदार होगा। तुम्हारे लिए बहुत सारा केक और आइस क्रीम"
ब्रावो के इस पोस्ट पर पोलार्ड ने कमेंट करते हुए कहा,"जन्मदिन मुबारक हो यंग ब्रावो"
